यूनिटी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10वीं जस्टिस मुर्तज़ा हुसैन स्मृति मूट कोर्ट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
- लखनऊ:यूनिटी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में *जस्टिस मुर्तज़ा हुसैन स्मृति मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025* के दसवें संस्करण का शुभारम्भ शुक्रवार को गरिमापूर्ण वातावरण में हुआ। यह प्रतियोगिता 28 से 30 नवम्बर तक आयोजित की जा रही है। महाविद्यालय के संस्थापक सचिव स्वर्गीय जस्टिस मुर्तज़ा हुसैन की स्मृति में होने वाला यह वार्षिक आयोजन उनके उस उद्देश्य को आगे बढ़ाता है, जिसमें शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों को गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराना शामिल था।
देशभर से 14 दलों की सहभागिता, मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति विष्णु सहाई उपस्थित*
देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विधि शिक्षण संस्थानों—हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, बी॰आर॰ अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय सोनीपत, पारुल विधि संस्थान, सिटी लॉ महाविद्यालय, सेंट मदर टेरेसा लॉ डिग्री कॉलेज, जे॰सी॰ लॉ महाविद्यालय, क्राइस्ट विश्वविद्यालय पुणे, लॉयड विधि महाविद्यालय, एस॰आर॰एम विश्वविद्यालय, कीट विश्वविद्यालय, शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय, यूनिटी स्नातकोत्तर महाविद्यालय और स्टारेक्स विश्वविद्यालय—से आए 14 दलों के कुल 42 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का आरम्भ पंजीकरण के साथ हुआ, जिसके बाद शोधकर्ता परीक्षा, चिट्ठी निकालना और स्मारक लेखों का आदान–प्रदान सम्पन्न हुआ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विष्णु सहाई ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होंने विधि शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए महाविद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि यह आयोजन देशभर के विद्यार्थियों को एक सशक्त मंच प्रदान करता है।
महाविद्यालय के अध्यक्ष न्यायमूर्ति इम्तियाज़ मुर्तज़ा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रतियोगिता विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, योग्यतापरक दृष्टिकोण और विधिक समझ को मजबूत करती है। समारोह में उपाध्यक्ष सुश्री समीना इम्तियाज़ मुर्तज़ा, सचिव श्री मुर्तज़ा हसनैन ख़ान, समन्वयक सुश्री अस्मा जावेद, प्राचार्य डॉ. सुनील धवन, शिक्षकगण, गैर–शिक्षण कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
- Advertisement -